द देवरिया न्यूज़ : देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरा पार के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में रेलवे कर्मचारी अनिल यादव (35) की मौत हो गई। अनिल यादव खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव के निवासी थे। वे रेलवे में ग्रुप-डी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। गुरुवार रात वे जिला मुख्यालय से अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सदर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अनिल को देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गई। वहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की तलाशी ली और उनके पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि अनिल यादव परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
1 thought on “बाइक से घर लौटते वक्त रेलवे कर्मचारी की मौत, देवरिया में हुआ दर्दनाक हादसा”