ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता: देवरिया के 21 बीएलओ नदारद, 3 दिन में कार्यभार ग्रहण का आदेश

Published on: July 25, 2025
voter list revision work
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ : देवरिया में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए तैनात 21 बीएलओ ने अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इस मामले में एसडीएम ने बीएसए को पत्र जारी कर सभी बीएलओ को तीन दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
विधानसभा देवरिया सदर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ को अपने तैनाती मतदेय स्थलों पर पुनरीक्षण कार्य करना था। लेकिन 21 मतदेय स्थलों के बीएलओ ने 15 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इस लापरवाही पर एसडीएम ने सोमवार को बीएसए को पत्र जारी किया। इसके बाद बीएसए ने संबंधित बीईओ को पत्र भेजकर सभी बीएलओ को कार्यभार ग्रहण कराने का निर्देश दिया है। कार्यभार ग्रहण न करने वाले बीएलओ में संविलियन विद्यालय बंसहिया के ब्रजेश कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय विशनपुरा के संगम, भटौली बुजुर्ग के अमृता श्रीवास्तव और गौरी बुजुर्ग के विजय कुमार त्रिपाठी शामिल हैं।
इसके अलावा संविलियन विद्यालय पथरहट के हिमांशु सिंह यादव, असनहर के सतीश मोहर सिंह, प्राथमिक विद्यालय बैतालपुर के स्मृति राय और बढ़या के मदन मोहन भी इस सूची में हैं। संविलियन विद्यालय मुड़ाडीह के आसिफ, संविलियन विद्यालय महाराणा प्रताप राम गुलाम टोला के सरिता जायसवाल और प्राथमिक विद्यालय स्वामी दयानन्द के किरन तिवारी ने भी कार्यभार नहीं संभाला है। अन्य लापरवाह बीएलओ में संविलियन विद्यालय इंदिरा गांधी की किरन श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय खरजरवा की नेहा उपाध्याय, खरजरवा की आरती कुमारी और दानोपुर की पिंकी राय शामिल हैं। संविलियन विद्यालय मलकौली की संध्या द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय मझगावां की सरोज द्विवेदी, अगस्तपार की सुनीता तिवारी, अनीता मिश्रा और सहजौली के कृष्ण प्रताप सिंह भी इस सूची में शामिल हैं।

इसे भी पढ़े : दूल्हा-दुल्हन के परिवारों में तनातनी: शादी में गहनों-कपड़ों पर विवाद, 9 पर पुलिस कार्रवाई

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता: देवरिया के 21 बीएलओ नदारद, 3 दिन में कार्यभार ग्रहण का आदेश”

Leave a Comment