द देवरिया न्यूज़ कुशीनगर : कुशीनगर में शुक्रवार को पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक कंटेनर से 565 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 1.13 करोड़ रुपए और ट्रक कंटेनर की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में की गई। पुलिस टीम ने पुलिस चौकी बांसी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर (HR38V2465) को रोका। तलाशी में 50 बंडलों में पैक गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों की पहचान साबिर अंसारी और विपिन कुमार के रूप में हुई है। दोनों बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। यह गिरोह विभिन्न राज्यों से गांजा मंगाकर बिहार में ट्रकों के जरिए छुपाकर ले जाता है और फिर मांग के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता है।
इस मामले में थाना कोतवाली पडरौना में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रवि भूषण राय, चौकी प्रभारी नागेंद्र चौहान समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
1 thought on “कुशीनगर में मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा: भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो गिरफ्तार”