ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

शिक्षकों के बीच विवाद में पहुंचा हेडमास्टर का बेटा, साथियों संग की मारपीट, कमरे में किया गया बंद

Published on: July 27, 2025
dispute between teachers
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ कुशीनगर : कुशीनगर जिले के मोतीचक विकासखंड के पैकौली बीआरसी कैम्पस स्थित स्कूल शनिवार को जंग का अखाड़ा बन गया। दो शिक्षकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हेडमास्टर के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ पहुंचकर जमकर बवाल किया। घटना शनिवार सुबह की है। शिक्षक शंभू कुशवाहा और शिर्धर पांडेय के बीच कहासुनी हुई। यह धीरे-धीरे धक्का-मुक्की में बदल गई। मौके पर कुछ अध्यापकों ने मामले को शांत कराया।
जब मामला एसडीआई तक पहुंचा तो उन्होंने अपने अधिकारी को स्कूल भेजा। अधिकारी ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसी बीच शिक्षक शंभू कुशवाहा ने अपने बेटे को इसकी सूचना दे दी। आरोप है कि शंभू का बेटा अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर स्कूल पहुंचा। वह स्टाफ रूम में जाकर बैठ गया। जैसे ही दूसरे अध्यापक पहुंचे, उनसे मारपीट शुरू कर दी। अन्य शिक्षकों ने घेराबंदी की तो शंभू के बेटे के साथ आए दो युवक भागने में सफल हो गए। लेकिन तीन लोगों को पकड़ लिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में एक हफ्ते से बच्चों की पढ़ाई और भोजन को लेकर दोनों अध्यापकों के बीच विवाद चल रहा था। आज यह विवाद बड़ा रूप ले लिया।
इस संबंध में कोतवाल हाटा रामसहाय चौहान ने बताया कि विवाद की सूचना पर पीआरवी ने मौके से दोनों पक्षों को थाने लाया। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में सुलह-समझौता कर लिया।

इसे भी पढ़े : कुशीनगर में मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा: भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment