द देवरिया न्यूज़ कुशीनगर : कुशीनगर जिले के मोतीचक विकासखंड के पैकौली बीआरसी कैम्पस स्थित स्कूल शनिवार को जंग का अखाड़ा बन गया। दो शिक्षकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हेडमास्टर के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ पहुंचकर जमकर बवाल किया। घटना शनिवार सुबह की है। शिक्षक शंभू कुशवाहा और शिर्धर पांडेय के बीच कहासुनी हुई। यह धीरे-धीरे धक्का-मुक्की में बदल गई। मौके पर कुछ अध्यापकों ने मामले को शांत कराया।
जब मामला एसडीआई तक पहुंचा तो उन्होंने अपने अधिकारी को स्कूल भेजा। अधिकारी ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसी बीच शिक्षक शंभू कुशवाहा ने अपने बेटे को इसकी सूचना दे दी। आरोप है कि शंभू का बेटा अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर स्कूल पहुंचा। वह स्टाफ रूम में जाकर बैठ गया। जैसे ही दूसरे अध्यापक पहुंचे, उनसे मारपीट शुरू कर दी। अन्य शिक्षकों ने घेराबंदी की तो शंभू के बेटे के साथ आए दो युवक भागने में सफल हो गए। लेकिन तीन लोगों को पकड़ लिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में एक हफ्ते से बच्चों की पढ़ाई और भोजन को लेकर दोनों अध्यापकों के बीच विवाद चल रहा था। आज यह विवाद बड़ा रूप ले लिया।
इस संबंध में कोतवाल हाटा रामसहाय चौहान ने बताया कि विवाद की सूचना पर पीआरवी ने मौके से दोनों पक्षों को थाने लाया। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में सुलह-समझौता कर लिया।