ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

BDO ट्रांसफर के बाद भी जारी रहा भुगतान: देवरिया में 25 लाख की अनियमितता की जांच जारी

Published on: July 26, 2025
After BDO transfer
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ : देवरिया जिले के भटनी ब्लॉक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। निवर्तमान खंड विकास अधिकारी (BDO) परशुराम राम ने अपने ट्रांसफर के बाद भी 25 लाख रुपये से अधिक की धनराशि का भुगतान विभिन्न फर्मों को कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम 12 से 15 जुलाई के बीच हुआ। परशुराम राम का ट्रांसफर 11 जुलाई को तरकुलवा ब्लॉक में हो चुका था। उसी दिन संतोष कुमार ने नवागत BDO के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया था।
ट्रांसफर के बावजूद परशुराम राम ने भटनी ब्लॉक के भुगतान से जुड़ी जिम्मेदारियां अपने पास रखीं। उन्होंने क्षेत्र पंचायत के कार्यों के नाम पर फर्मों को भुगतान किया। सवाल यह है कि जब वह अधिकृत पद पर नहीं थे, तो उन्हें भुगतान की अनुमति किसने दी। इस मामले को लेकर नवागत BDO संतोष कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी (CDO) को लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद मामला संज्ञान में आया। CDO ने इसकी जांच जिला विकास अधिकारी (DDO) को सौंप दी है। प्रशासनिक लापरवाही यह रही कि ट्रांसफर के बाद न तो संबंधित अधिकारी का डोंगल बंद कराया गया। न ही भुगतान प्रक्रिया पर कोई रोक लगाई गई। इससे स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं अधिकारियों की मिलीभगत रही है।
इस मामले ने विकास भवन से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कंप मचा दिया है। वीडियो प्रतिश पांडे ने बताया कि भटनी वीडियो ने इसकी लिखित शिकायत की है और इसकी जांच कराई जा रही है।

इसे भी पढ़े : दूल्हा-दुल्हन के परिवारों में तनातनी: शादी में गहनों-कपड़ों पर विवाद, 9 पर पुलिस कार्रवाई

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment