ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

कुशीनगर के 4 बाजार बनेंगे नगर पंचायत, DM ने भेजा संशोधित प्रस्ताव

Published on: July 21, 2025
4 markets of Kushinagar
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ कुशीनगर :कुशीनगर जिले में चार प्रमुख बाजारों को नगर पंचायत का दर्जा मिलने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने पड़रौना विकास खंड के कुबेरस्थान बाजार, अहिरौली, नौरंगिया और लक्ष्मीगंज के लिए संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इन बाजारों को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव पहले भी शासन को भेजा गया था। शासन ने कुछ तकनीकी आपत्तियां जताई थीं और अतिरिक्त जानकारी मांगी थी। जिला प्रशासन ने मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध कराई थीं।
जिलाधिकारी ने 19 जुलाई 2025 को आवश्यक सुधार के साथ संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा है। डीएम तंवर के अनुसार, इस बार प्रस्ताव के स्वीकृत होने की पूरी संभावना है। नगर पंचायत बनने के बाद इन क्षेत्रों को साफ-सफाई, सड़क विकास, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और कूड़ा प्रबंधन जैसी नगरीय सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय निवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी अधिक प्रभावी तरीके से मिल सकेगा।
यह कदम इन बाजारों के तेजी से हो रहे विकास को देखते हुए उठाया गया है। इससे ग्रामीण से शहरी ढांचे की ओर बढ़ रहे इन क्षेत्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। शासन की स्वीकृति मिलते ही ये चारों बाजार नगर पंचायत के रूप में नई पहचान हासिल करेंगे।

इसे भी पढ़े : देवरिया मेडिकल कॉलेज को मिली नई सुविधा, अब होगी बॉडी फ्लूड साइटोलॉजी की जांच

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment