द देवरिया न्यूज़ कुशीनगर :कुशीनगर जिले में चार प्रमुख बाजारों को नगर पंचायत का दर्जा मिलने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने पड़रौना विकास खंड के कुबेरस्थान बाजार, अहिरौली, नौरंगिया और लक्ष्मीगंज के लिए संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इन बाजारों को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव पहले भी शासन को भेजा गया था। शासन ने कुछ तकनीकी आपत्तियां जताई थीं और अतिरिक्त जानकारी मांगी थी। जिला प्रशासन ने मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध कराई थीं।
जिलाधिकारी ने 19 जुलाई 2025 को आवश्यक सुधार के साथ संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा है। डीएम तंवर के अनुसार, इस बार प्रस्ताव के स्वीकृत होने की पूरी संभावना है। नगर पंचायत बनने के बाद इन क्षेत्रों को साफ-सफाई, सड़क विकास, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और कूड़ा प्रबंधन जैसी नगरीय सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय निवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी अधिक प्रभावी तरीके से मिल सकेगा।
यह कदम इन बाजारों के तेजी से हो रहे विकास को देखते हुए उठाया गया है। इससे ग्रामीण से शहरी ढांचे की ओर बढ़ रहे इन क्षेत्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। शासन की स्वीकृति मिलते ही ये चारों बाजार नगर पंचायत के रूप में नई पहचान हासिल करेंगे।