ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

देवरिया: ट्रैक पार करते वक्त महिला की मौत, बलिया की रहने वाली थी, पति के साथ कबाड़ बीनती थी

Published on: July 18, 2025
Deoria crossing the track
---Advertisement---

द देवरिया न्यूज़ : देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के तूतीपार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया। बलिया शहर की रहने वाली महिला की ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई। मरने वाली महिला सुनीता पुलिस लाइन क्षेत्र की रहने वाली थीं। सुनीता (40) अपने पति अनिल कुमार और उनके एक दोस्त के साथ सलेमपुर से तूतीपार स्टेशन आई थीं। वे कबाड़ बीनने का काम करते थे। रात में भोजन करने के बाद सभी प्लेटफॉर्म पर सो गए। भोर में सुनीता उठीं और स्टेशन के आउटर के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं। इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गईं।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मईल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सुनीता की अकाल मृत्यु से परिवार में शोक की लहर है। उनका बेटा सोनू बेहद दुखी है।

इसे भी पढ़ें : रुद्रपुर में युवक ने की आत्महत्या:पंखे से लटका मिला शव, पत्नी गई थी मायके, 4 साल का बेटा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment