द देवरिया न्यूज़ : देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कन्हौली में गुरुवार की अर्धरात्रि में एक दर्दनाक घटना सामने आई। 35 वर्षीय अभिषेक सिंह (35) ने अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब भाभी चाय देने कमरे में गईं, तो अभिषेक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विनोद सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के पिता रुद्रपुर तहसील में अमीन के चपरासी हैं। अभिषेक के बड़े भाई अभिनव बनारस जल निगम में संविदा पर कार्यरत हैं। घटना के समय वे बनारस में थे। अभिषेक की शादी 2021 में ग्राम श्यामपुर के तरकुलवा थाना क्षेत्र में हुई थी। उनकी पत्नी अनामिका देवी घटना के दिन अपने मायके गई हुई थीं। मृतक का एक 4 वर्षीय पुत्र श्रेयांश है। थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक ने शराब का सेवन किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।