ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

दो दिन से थीं लापता, किशोरियां दिल्ली से हुईं बरामद

Published on: July 17, 2025
were here for two days
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ : भाटपाररानी (देवरिया)। नगर के दो अलग-अलग वार्डों से सोमवार को पढ़ाई के लिए घर से निकलीं दो किशोरी अचानक लापता हो गई थीं। स्कूल से घर नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस की तत्परता से दोनों किशोरियों का दिल्ली में पता चला। उन्हें लाने के लिए परिवार वाले बुधवार को रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों किशोरियां नगर के एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं और अलग-अलग वार्डों की रहने वाली हैं। सोमवार को वे स्कूल के लिए घर से निकलीं, लेकिन स्कूल न जाकर ई-रिक्शा से रेलवे स्टेशन पहुंच गईं और वहां से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली चली गईं। छुट्टी के बाद जब दोनों घर नहीं लौटीं तो उनके परिवार वाले चिंतित हो उठे और थाने में लिखित सूचना दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन मार्ग के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। दोनों किशोरियों स्टेशन की ओर जाती दिखीं। इसके बाद उनके मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया गया तो वह दिल्ली में मिला। पुलिस ने तुरंत दिल्ली जीआरपी से संपर्क कर जानकारी साझा की। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों किशोरियों का दिल्ली में पता चल गया है और सुरक्षित हैं। परिजन उन्हें लेने के लिए रवाना हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाया, रामपुर कारखाना थाने में मुकदमा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “दो दिन से थीं लापता, किशोरियां दिल्ली से हुईं बरामद”

Leave a Comment