द देवरिया न्यूज़ : देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र में गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर एक मूकबधिर बालिका की जान बच गई। मंगलवार सुबह पटरियों का निरीक्षण कर रहे की-मैन धर्म प्रकाश पांडेय ने रेलवे ट्रैक पर अकेले चलती बालिका को देखा। उन्होंने तुरंत दौड़कर बालिका को ट्रेन आने से पहले अपनी गोद में उठा लिया।
की-मैन ने बालिका से नाम-पता पूछने का प्रयास किया। लेकिन वह बोल नहीं पा रही थी। बालिका के कपड़ों और व्यवहार से लग रहा था कि वह अच्छे परिवार से है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। धर्म प्रकाश ने यूपी-112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को अपने साथ ले गई।
समिति की देखरेख में रखा जाएगा
की-मैन ने बालिका को पानी और बिस्कुट भी दिए। प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि बालिका को बाल कल्याण समिति की देखरेख में रखा जाएगा। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए बालिका की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। पहचान होने के बाद परिजनों से संपर्क किया जाएगा। रेलवे कर्मी धर्म प्रकाश की सूझबूझ और तत्परता की सभी जगह सराहना हो रही है।
1 thought on “रेलवे ट्रैक पर चल रही बच्ची को की-मैन ने बचाया, ट्रेन आने से पहले किया रेस्क्यू”