ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

रेलवे ट्रैक पर चल रही बच्ची को की-मैन ने बचाया, ट्रेन आने से पहले किया रेस्क्यू

Published on: July 16, 2025
running on railway track
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ : देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र में गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर एक मूकबधिर बालिका की जान बच गई। मंगलवार सुबह पटरियों का निरीक्षण कर रहे की-मैन धर्म प्रकाश पांडेय ने रेलवे ट्रैक पर अकेले चलती बालिका को देखा। उन्होंने तुरंत दौड़कर बालिका को ट्रेन आने से पहले अपनी गोद में उठा लिया।
की-मैन ने बालिका से नाम-पता पूछने का प्रयास किया। लेकिन वह बोल नहीं पा रही थी। बालिका के कपड़ों और व्यवहार से लग रहा था कि वह अच्छे परिवार से है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। धर्म प्रकाश ने यूपी-112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को अपने साथ ले गई।
समिति की देखरेख में रखा जाएगा
की-मैन ने बालिका को पानी और बिस्कुट भी दिए। प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि बालिका को बाल कल्याण समिति की देखरेख में रखा जाएगा। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए बालिका की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। पहचान होने के बाद परिजनों से संपर्क किया जाएगा। रेलवे कर्मी धर्म प्रकाश की सूझबूझ और तत्परता की सभी जगह सराहना हो रही है।

इसे भी पढ़ें : हाईटेंशन तार से झुलसी बच्ची, प्रशासन मौन, लोगों ने जताया विरोध

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “रेलवे ट्रैक पर चल रही बच्ची को की-मैन ने बचाया, ट्रेन आने से पहले किया रेस्क्यू”

Leave a Comment