ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

खेत के विवाद में बवाल, पुलिस और राजस्व टीम पर किया गया हमला

Published on: July 18, 2025
in a farm dispute
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ बघौचघाट। खेत की जमीन पर कब्जा दिलाने छितौनी गांव पहुंची राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पर बुधवार की शाम को हमला कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ राजस्व और पुलिसकर्मियों को पीटा, बल्कि ट्रैक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में कई कर्मियों को चोटें आई हैं। घटना के बाद उप निरीक्षक अंगद कुमार की तहरीर पर बघौचघाट थाने में 11 नामजद लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दारोगा सिंह ने अपने खेत से अवैध कब्जा हटवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी। प्रशासन की टीम एसीओ रामवृक्ष यादव, चकबंदी कानूनगो कमलेश यादव, चकबंदी लेखपाल सुधांशु राय, उप निरीक्षक राकेश पाठक आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस की निगरानी में खेत की जुताई ट्रैक्टर से शुरू कराई गई थी। आरोप है कि विपक्षी पक्ष के जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह, अभिजीत सिंह, मंजू देवी, धर्मावती देवी, दीपमाला सिंह, फूलन देवी, कली सिंह, रमेश सिंह और दिग्विजय सिंह ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया। स्थिति बिगड़ती देख टीम को मौके से भागना पड़ा। थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना ने बताया कि दो केस दर्ज कराया गया है। एक वादी की तरफ तो दूसरी मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक अंगर कुमार ने दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें : अधेड़ का शव संदिग्ध स्थिति में मिला, पुलिस ने शुरू की जांच

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment