द देवरिया न्यूज़ : देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बच्ची करंट की चपेट में आ गई। तिलई बेलवा मोहल्ले की रहने वाली 10 वर्षीय दुर्गा खेत की तरफ गई थी। वहां टूटे हुए 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई।
आसपास के ग्रामीण चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची को तार से अलग किया और परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत दुर्गा को देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जिस खेत में हादसा हुआ, वहां विद्युत तार काफी नीचा था। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
1 thought on “हाईटेंशन तार से झुलसी बच्ची, प्रशासन मौन, लोगों ने जताया विरोध”