द देवरिया न्यूज़ : देवरिया के भटवलिया स्थित 132 केवी विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार शाम करीब 7:30 बजे लोड टेस्टिंग के दौरान हादसा हो गया। 33 हजार वोल्ट की लाइन की जांच के दौरान दो विद्युतकर्मी करंट की चपेट में आ गए। झुलसे कर्मचारियों में मीटर कार्यालय में तैनात जेई कमलेश यादव (45) और संविदा लाइनमैन पंकज गौतम (32) शामिल हैं। दोनों बैतालपुर और गौरीबाजार उपकेंद्रों की लोड टेस्टिंग कर रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब बैतालपुर उपकेंद्र की जांच पूरी करने के बाद वे गौरीबाजार उपकेंद्र का लोड चेक कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधीक्षण अभियंता अमित सिंह ने बताया कि मेगरिंग टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ। विभाग में कर्मचारियों के बीच इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
1 thought on “देवरिया: लोड टेस्टिंग के दौरान करंट से JE व लाइनमैन झुलसे, एक गोरखपुर रेफर”