द देवरिया न्यूज़ : बरहज। क्षेत्र के टीकर मोड़ पर सड़क के किनारे बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6:30 बजे संदिग्ध हालात में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। अधेड़ की पहचान मरकड़ा गांव निवासी हरिप्रकाश प्रसाद (55) के रूप में हुई। वह नाट्य डांसर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हरिप्रकाश कबाड़ बीनने के साथ-साथ नाट्य डांसर था। बुधवार की शाम करीब सात बजे उसने परिवार वालों से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। बृहस्पतिवार की सुबह उसका शव सड़क के किनारे पड़ा था। शव की स्थिति भी चर्चा का विषय रही। हरिप्रकाश ने शर्ट के नीचे लाल रंग का ब्लाउज पहन रखा था। सिर और पैरों पर चोट के निशान भी थे।
लोगों का कहना है कि मामला संदिग्ध है। कुछ अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता। वहीं परिवार वाले और ग्रामीण वाहन से ठोकर लगने से मौत की आशंका जाहिर कर रहे हैं। हरिप्रकाश की मौत के बाद परिवार वालों का रोकर बुरा हाल था। पत्नी यशोदा देवी बेसुध हैं, जबकि बेटा राकेश का रो-रोकर बुरा हाल है। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।