द देवरिया न्यूज़ : कुशीनगर में एंटी करप्शन गोरखपुर टीम ने बुधवार शाम को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकडियार चौराहे पर एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। लेखपाल विनय कुमार सिंह ने एक मजदूर से भूमि विवाद में रिपोर्ट लगाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। विनय कुमार सिंह मटिहनिया खुर्द का रहने वाला है और वर्तमान में मडार बिंदवालिया गांव में तैनात है। गांव के निवासी अशोक कुमार की भूमि का एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी केस में अख्या रिपोर्ट के लिए लेखपाल ने रिश्वत मांगी।
पीड़ित मजदूर ने एंटी करप्शन संगठन, गोरखपुर में शिकायत दर्ज कराई। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन टीम प्रभारी शिव मनोहर यादव ने बताया कि आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। मामले की जांच तेजी से की जा रही है।
1 thought on “लेखपाल रिश्वत लेते पकड़ा गया, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई”