चनुकी (देवरिया)। लार थाना क्षेत्र के रुच्चापार गांव की रहने वाली 24 वर्षीय विवाहिता रानी बीती रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गायब होने से कुछ ही देर पहले, रानी ने अपने पिता को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी।
रानी की शादी बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तूफानी शर्मा से हुई थी। घटना के बाद परिवार और पुलिस दोनों सकते में हैं।
📱 व्हाट्सएप मैसेज ने बढ़ाया संदेह:
रानी ने गुरुवार रात लगभग 11 बजे अपने पिता को एक व्हाट्सएप संदेश भेजा, जिसमें उसने लिखा:
“पापा, मुझे डर है कि मेरी जान को खतरा है। अगर कुछ हो जाए तो तूफानी और उसके परिवार को जिम्मेदार मानना।”
मैसेज मिलने के तुरंत बाद परिजन संपर्क साधने की कोशिश करते रहे, लेकिन रानी का फोन स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है।
🧾 परिजनों ने जताई हत्या की आशंका:
रानी के पिता ने लार थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि बेटी की हत्या कर दी गई है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
🚨 पुलिस का बयान:
लार थाना प्रभारी ने बताया:
“तहरीर प्राप्त हुई है। विवाहिता की तलाश की जा रही है और कॉल डिटेल्स व व्हाट्सएप चैट की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है। सभी पहलुओं पर जांच जारी है।”
⚠️ क्षेत्र में फैला तनाव:
घटना के बाद रुच्चापार और आसपास के गांवों में चिंता और आक्रोश का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर गंभीर जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं।
अन्य महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़क्लिक करे
अध्यात्म व राशिफलक्लिक करे
आपराधिक न्यूज़क्लिक करे
इलेक्शन न्यूज़क्लिक करे
उत्तर प्रदेश न्यूज़क्लिक करे
एंटरटेनमेंट न्यूज़क्लिक करे
गवर्नमेंट स्कीमक्लिक करे
टेक्नोलॉजी अपडेटक्लिक करे
ट्रेंडिंग न्यूज़क्लिक करे
देवरिया न्यूज़क्लिक करे
बिज़नस न्यूज़क्लिक करे
मौसम न्यूज़ अपडेटक्लिक करे
राजनीतिक न्यूज़क्लिक करे
राष्ट्रीय न्यूज़क्लिक करे
लेटेस्ट गैजेट अपडेटक्लिक करे
स्पोर्ट्स न्यूज़क्लिक करे