रुद्रपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मौके पर पोते की मौत, दादा ने गोरखपुर ले जाते वक्त तोड़ा दमदेवरिया।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर कस्बा निवासी दादा-पोते की शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों दादी के अंतिम संस्कार के बाद घर लौट रहे थे। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक चला रहे प्रिंस मद्धेशिया (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके रिश्ते में दादा गुलाब मद्धेशिया (55) को गंभीर अवस्था में देवरिया मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
परिवार में मचा कोहराम
प्रिंस मद्धेशिया अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और इंटरमीडिएट के छात्र थे। शुक्रवार दोपहर वे अपनी दादी तेतरा देवी के निधन के बाद बरहज घाट पर अंतिम संस्कार के लिए गए थे। शाम को जब वे घर लौटे तो रात करीब 10 बजे अपने दादा गुलाब को बाइक से दुग्धेश्वर नाथ मंदिर छोड़ने निकले थे।
रामलक्षन चौराहे के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुलाब मद्धेशिया मेलों में बिसारता की दुकान लगाकर आजीविका चलाते थे। उनके परिवार में पत्नी रंभा देवी ही हैं।
वाहन जब्त, चालक फरार
थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अन्य महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़क्लिक करे
अध्यात्म व राशिफलक्लिक करे
आपराधिक न्यूज़क्लिक करे
इलेक्शन न्यूज़क्लिक करे
उत्तर प्रदेश न्यूज़क्लिक करे
एंटरटेनमेंट न्यूज़क्लिक करे
गवर्नमेंट स्कीमक्लिक करे
टेक्नोलॉजी अपडेटक्लिक करे
ट्रेंडिंग न्यूज़क्लिक करे
देवरिया न्यूज़क्लिक करे
बिज़नस न्यूज़क्लिक करे
मौसम न्यूज़ अपडेटक्लिक करे
राजनीतिक न्यूज़क्लिक करे
राष्ट्रीय न्यूज़क्लिक करे
लेटेस्ट गैजेट अपडेटक्लिक करे
स्पोर्ट्स न्यूज़क्लिक करे