ट्रेंडिंग न्यूज़ देवरिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश न्यूज़ राष्ट्रीय न्यूज़ अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ राजनीतिक न्यूज़ अपराधिक न्यूज़ स्पोर्ट्स न्यूज़ एंटरटेनमेंट न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेट मौसम
Breaking News
---Advertisement---

बैतालपुर में पेट्रोलियम डिपो के सामने हादसा, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

Published on: July 14, 2025
Petroleum in Baitalpur
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ :  बैतालपुर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के सामने स्थित एक निजी पार्किंग में खड़े टैंकर में रविवार रात करीब 9 बजे को आग लग गई। टैंकर के केबिन में इंजन की शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घटना के तुरंत बाद डिपो की सायरन बज उठी।
बैतालपुर गुड़री गांव के नंद गुप्ता का टैंकर शाम को एक पेट्रोल पंप से खाली होने के बाद डिपो की निजी पार्किंग में खड़ा किया गया था। चालक के जाने के एक घंटे बाद टैंकर का केबिन जलने लगा। आग की सूचना मिलते ही तीनों ऑयल डिपो की सायरन बज उठी। डिपो के अग्नि सुरक्षा दल ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सीओ एफ ओवरब्रिज अरुण कुमार ने बताया कि इंजन या जीपीएस मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। अब स्थिति नियंत्रण में है और कोई खतरा नहीं है।उल्लेखनीय है कि बैतालपुर डिपो क्षेत्र को प्रशासन ने डेंजर जोन में रखा है। यहां किसी भी घटना का सीधा प्रभाव पेट्रोलियम टैंकों और लोडेड टैंकरों पर पड़ सकता है। मुख्य मार्ग पर खड़े टैंकरों से दुर्घटनाएं और आग लगने की घटनाएं आम हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें :  नोनापार-भाटपार रेल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बिहार निवासी की मौत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment