द देवरिया न्यूज़ : बैतालपुर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के सामने स्थित एक निजी पार्किंग में खड़े टैंकर में रविवार रात करीब 9 बजे को आग लग गई। टैंकर के केबिन में इंजन की शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घटना के तुरंत बाद डिपो की सायरन बज उठी।
बैतालपुर गुड़री गांव के नंद गुप्ता का टैंकर शाम को एक पेट्रोल पंप से खाली होने के बाद डिपो की निजी पार्किंग में खड़ा किया गया था। चालक के जाने के एक घंटे बाद टैंकर का केबिन जलने लगा। आग की सूचना मिलते ही तीनों ऑयल डिपो की सायरन बज उठी। डिपो के अग्नि सुरक्षा दल ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सीओ एफ ओवरब्रिज अरुण कुमार ने बताया कि इंजन या जीपीएस मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। अब स्थिति नियंत्रण में है और कोई खतरा नहीं है।उल्लेखनीय है कि बैतालपुर डिपो क्षेत्र को प्रशासन ने डेंजर जोन में रखा है। यहां किसी भी घटना का सीधा प्रभाव पेट्रोलियम टैंकों और लोडेड टैंकरों पर पड़ सकता है। मुख्य मार्ग पर खड़े टैंकरों से दुर्घटनाएं और आग लगने की घटनाएं आम हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें : नोनापार-भाटपार रेल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बिहार निवासी की मौत
अन्य महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़क्लिक करे
अध्यात्म व राशिफलक्लिक करे
आपराधिक न्यूज़क्लिक करे
इलेक्शन न्यूज़क्लिक करे
उत्तर प्रदेश न्यूज़क्लिक करे
एंटरटेनमेंट न्यूज़क्लिक करे
गवर्नमेंट स्कीमक्लिक करे
टेक्नोलॉजी अपडेटक्लिक करे
ट्रेंडिंग न्यूज़क्लिक करे
देवरिया न्यूज़क्लिक करे
बिज़नस न्यूज़क्लिक करे
मौसम न्यूज़ अपडेटक्लिक करे
राजनीतिक न्यूज़क्लिक करे
राष्ट्रीय न्यूज़क्लिक करे
लेटेस्ट गैजेट अपडेटक्लिक करे
स्पोर्ट्स न्यूज़क्लिक करे