ट्रेंडिंग न्यूज़ देवरिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश न्यूज़ राष्ट्रीय न्यूज़ अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ राजनीतिक न्यूज़ अपराधिक न्यूज़ स्पोर्ट्स न्यूज़ एंटरटेनमेंट न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेट मौसम
Breaking News
---Advertisement---

यूपी में महिला प्रेमी संग फरार, पति की हत्या कर पानी की टंकी में छिपाया शव!

Published on: June 26, 2025
यूपी में महिला प्रेमी
---Advertisement---

कासगंज। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नौ बच्चों की मां रीना पर अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति रतीराम की हत्या का आरोप लगा है। चार दिन से लापता चल रहे रतीराम का शव रविवार सुबह एक पानी के टैंक में बरामद हुआ।

मृतक के भाई अरविंद ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रीना के हनीफ के साथ अवैध संबंध थे। इन्हीं संबंधों के चलते दोनों ने मिलकर रतीराम की हत्या की और शव को एक कोल्ड स्टोरेज के पीछे स्थित पानी के टैंक में फेंककर फरार हो गए।

इंस्पेक्टर रामवकील ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल महिला और उसका प्रेमी फरार हैं।

पहले भी पांच बार प्रेमी के साथ भाग चुकी है आरोपी महिला

पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के 18 वर्षीय बेटे संजय ने बताया कि उसकी मां पहले भी पांच बार हनीफ के साथ घर से भाग चुकी है। हर बार पिता रतीराम उन्हें वापस ले आते थे और समझाने का प्रयास करते थे। संजय का कहना है कि जब पिता ने मां और उसके प्रेमी के बीच संपर्क पर रोक लगाने की कोशिश की, तो उसी रंजिश में उनकी हत्या कर दी गई।

परिवार में नौ संतानें हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी 25 वर्ष की है और सबसे छोटा बेटा महज 7 वर्ष का है। पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है।

घटना से पहले की गतिविधियां

48 वर्षीय रतीराम पेशे से तांगा चालक थे और पूर्व चेयरमैन के ईंट भट्ठे पर काम करते थे। 18 जून की रात करीब एक बजे वह घर से निकले थे, इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन भाई अरविंद ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

चार दिन बाद रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने टैंक में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment