ट्रेंडिंग न्यूज़ देवरिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश न्यूज़ राष्ट्रीय न्यूज़ अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ राजनीतिक न्यूज़ अपराधिक न्यूज़ स्पोर्ट्स न्यूज़ एंटरटेनमेंट न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेट मौसम
Breaking News
---Advertisement---

देवरिया में दर्दनाक हादसा: सब्जी लेकर लौट रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत

Published on: July 6, 2025
देवरिया में दर्दनाक हादसा
---Advertisement---

देवरिया। शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में देवरिया शहर के पुरवा चौराहा निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह सब्जी खरीदकर करीब 10 बजे रात घर लौट रहा था और रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वीरेंद्र रेल ट्रैक पार करते समय अचानक आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा वीरेंद्र को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

वीरेंद्र, जो भेली राजभर का पुत्र था, शहर की एक दुकान पर काम करता था और परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था। जैसे ही उसके निधन की सूचना परिवार तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ले में शोक का माहौल है, वहीं वीरेंद्र के पिता भेली राजभर गहरे सदमे में हैं और मां बेटे की मौत से बेसुध हो गई हैं।

👉 प्रशासन से लोगों की मांग है कि इस तरह के खुले रेल ट्रैक पर सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment