उत्तर प्रदेश में आज, 9 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। यह महापहल प्रदेशव्यापी पौधरोपण महाभियान-2025 का हिस्सा है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पौधरोपण करके करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी इसके साथ ही आजमगढ़ में भी पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अभियान के लिए राज्यभर में 52.43 करोड़ पौधों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिन्हें नर्सरियों व अन्य स्रोतों से जुटाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में मौजूद रहकर इस अभियान में भाग लेंगे।
राज्य के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना भी अयोध्या और आजमगढ़ में योगी के साथ पौधरोपण करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री वहां जनसंवाद करेंगे और कार्बन क्रेडिट योजना के तहत सात किसानों को चेक भी सौंपेंगे।
इस अभियान में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मेरठ और ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधे लगाएंगे।
अभियान में 26 विभागों और लगभग 25 करोड़ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। सबसे ज्यादा पौधरोपण लखनऊ मंडल में होगा, जबकि वन, वन्यजीव और पर्यावरण विभाग मिलकर 14 करोड़ से अधिक पौधे लगाएंगे।
सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे आधे दिन केवल पौधरोपण कार्य में सहयोग करें।
पौधों की सुरक्षा के लिए CSR फंड का उपयोग
पौधरोपण के बाद पौधों की देखभाल और सुरक्षा के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत बैंक और निजी कंपनियां रोपण क्षेत्रों को गोद लेंगी, और वहां पौधों की सिंचाई, सुरक्षा और रखरखाव के लिए संसाधन उपलब्ध कराएंगी। इस पहल से यह महाअभियान तकनीकी नवाचार और सामुदायिक सहयोग के बल पर और भी प्रभावी होने की उम्मीद है।
मोबाइल पर देखें पौधरोपण की प्रगति
वृक्षारोपण महाअभियान-2025 की प्रगति को जिलेवार वृक्षारोपण सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। पौधरोपण की क्षण-प्रतिक्षण की स्थिति आम नागरिक भी मोबाइल या कंप्यूटर पर लाइव देख सकेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा लिंक जारी किया गया है:
🔗 https://pmsupfd.org/plantingprogress.html
यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मिसाल है, बल्कि जनसहभागिता और तकनीक के साथ हरियाली का नया अध्याय भी रच रहा है।
अन्य महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़क्लिक करे
अध्यात्म व राशिफलक्लिक करे
आपराधिक न्यूज़क्लिक करे
इलेक्शन न्यूज़क्लिक करे
उत्तर प्रदेश न्यूज़क्लिक करे
एंटरटेनमेंट न्यूज़क्लिक करे
गवर्नमेंट स्कीमक्लिक करे
टेक्नोलॉजी अपडेटक्लिक करे
ट्रेंडिंग न्यूज़क्लिक करे
देवरिया न्यूज़क्लिक करे
बिज़नस न्यूज़क्लिक करे
मौसम न्यूज़ अपडेटक्लिक करे
राजनीतिक न्यूज़क्लिक करे
राष्ट्रीय न्यूज़क्लिक करे
लेटेस्ट गैजेट अपडेटक्लिक करे
स्पोर्ट्स न्यूज़क्लिक करे