ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

देवरिया में जलजनित बीमारी का शक, बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Published on: July 20, 2025
water borne disease in deoria
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ : देवरिया जिले के बतरौली पांडेय गांव में एक बच्ची की मौत और उसके परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। मझगांवा पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आकाश पांडेय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को गांव का दौरा किया।
टीम ने पीड़ित सुनील गोंड़ के घर के हैंडपंप की जांच की। यह हैंडपंप मात्र 25 फीट की गहराई तक स्थापित है। इसके आसपास गंदगी फैली होने से जलजनित बीमारियों की आशंका है। मृतक बच्ची अंशिका की मौत खाना खाने के बाद हुई। एक संभावना यह भी जताई गई कि खाने में छिपकली गिरने से यह घटना हुई हो। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। उन्होंने 5000 क्लोरीन की गोलियां वितरित कीं। ग्राम प्रधान को दो बोरी ब्लीचिंग पाउडर दिया गया है। उन्हें पूरे गांव में इसका छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इसी हैंडपंप से गांव के अन्य लोग भी पानी लेते हैं। लेकिन अभी तक कोई अन्य व्यक्ति बीमार नहीं हुआ है। पानी के सैंपल की रिपोर्ट 24 घंटे में आने की उम्मीद है। फिलहाल मां रिंकी देवी और उनकी चार बेटियों का इलाज देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं

इसे भी पढ़े : संपत्ति को लेकर रिश्तों में जहर! देवरिया में बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “देवरिया में जलजनित बीमारी का शक, बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट”

Leave a Comment