Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया: मामा के घर आया मासूम पेट में गोली लगने से घायल, गोरखपुर रेफर

Published on: October 3, 2025
Deoria Came to uncle's house
द देवरिया न्यूज़ : भटनी थाना क्षेत्र के गुदरी गांव निवासी आठ वर्षीय शिवांश उर्फ गुल्लू पुत्र रंजन यादव गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सलेमपुर थाना क्षेत्र के नदौली गांव की है, जहां मासूम अपने मामा के घर दशहरा मेला देखने आया था।

घटना कैसे हुई
सुबह अचानक घर के भीतर से गोली चलने की आवाज आई। ग्रामीणों और परिजनों ने भागकर देखा तो शिवांश पेट में गोली लगने से खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। परिवारजन चीख-पुकार मचाते हुए बच्चे को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया भेजा गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया।

अवैध असलहे से चली गोली
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि गोली घर में रखे अवैध असलहे से चली है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली गलती से चली या किसी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही भटनी और सलेमपुर पुलिस सक्रिय हो गई और बच्चे के मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने घर से असलहा बरामद करने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।

ग्रामीणों में सनसनी और आक्रोश
गांव में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि घर में अवैध असलहा न रखा गया होता तो मासूम की जान खतरे में नहीं पड़ती। लोगों ने आक्रोश जताते हुए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
मासूम के घायल होने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार और ग्रामीण भी परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं। परिजनों का कहना है कि दशहरा की खुशियां मातम में बदल गईं।

पुलिस की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध असलहा रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अस्पताल में डॉक्टरों की टीम मासूम शिवांश की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।

इसे भी पढ़ें : देवरिया के मलसी खास में माँ शेरा वाली क्लब ने 108 कन्याओं का पूजन व भंडारे का आयोजन किया

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “देवरिया: मामा के घर आया मासूम पेट में गोली लगने से घायल, गोरखपुर रेफर”

Leave a Reply