द देवरिया न्यूज़ : देवरिया कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन में सोमवार को नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र उर्फ प्रीतम मिश्रा को शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष ने अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
मंत्री शाही ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे संविधान की भावना के अनुसार कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है। अपने निजी विचार किसी पर न थोपें और कानून के अनुसार ही कार्रवाई करें। उन्होंने सात साल से कम सजा वाले मामलों में सीधे जेल भेजने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई। मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में जेल भेजने से पहले विचार किया जाए। न्याय प्रक्रिया में संवेदनशीलता और संतुलन आवश्यक है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीतम मिश्रा ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का ऐलान किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अधिवक्ता हितों की रक्षा की मांग की। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी, सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सिविल बार अध्यक्ष सिंगासन गिरी सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
1 thought on “देवरिया बार एसोसिएशन शपथ समारोह में गूंजा न्याय का संदेश, मंत्री ने की संतुलित न्याय व्यवस्था की वकालत”