द देवरिया न्यूज़ : देवरिया में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता और छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) शालिनी श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिलाधिकारी की संस्तुति पर उन्होंने सात खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। नए बदलावों के तहत गोपाल मिश्र को पथरदेवा से देसही देवरिया, सूरज कुमार को भलुअनी से भागलपुर और राजेश कुमार यादव को भटनी से बरहज भेजा गया है। पंकज कुमार सिंह को देसही देवरिया से पथरदेवा, सत्यप्रकाश को भागलपुर से भलुअनी का दायित्व मिला है। रामप्यारे राम को भटनी और राजकिशोर सिंह को रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
तत्काल लेना होगा कार्यभार
शैक्षिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए दो बीईओ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि वे स्थानापन्न अधिकारी की प्रतीक्षा किए बिना तुरंत नए कार्यक्षेत्र में कार्यभार संभालें। उन्होंने कहा कि शिक्षा सुधार के लिए यह बदलाव आवश्यक है और सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा।
1 thought on “बीएसए का बड़ा फैसला: देवरिया में 7 BEO का कार्यक्षेत्र बदला”